
Jamshedpur : परसुडीह थाना अंतर्गत त्रिवेणी टावर के पास हालुदबनी निवासी गोपाल मुखर्जी के साथ लंबू स्वर्णकार ने मारपीट की. लंबू ने गोपाल को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. घटना गुरुवार दोपहर की है. घटना के बाद गोपाल ने परसुडीह थाना में मामले को लेकर शिकायत की.
इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की और लंबू को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि गोपाल द्वारा शिकायत के अनुसार लंबू ने उससे रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर उसने हत्या की भी धमकी दी है. गुरुवार की दोपहर त्रिवेणी टावर के पास लंबू ने उसके साथ मारपीट की. लंबू ने विशाल बनर्जी से भी मारपीट कर 1600 रुपये लूट लिए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि लंबू पूर्व में हत्या और रंगदारी मांगने के आरोप में भी जेल जा चुका है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें– चाय के साथ नाश्ता नहीं देने पर सनकी ससुर ने बहू को मारी गोली