
Jamshedpur : टाटानगर से होकर धनबाद को चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस एक मई से फिर से अपने पुराने समय समय से चलेगी. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांस्पोर्टेशन मैनेजर ने सर्कुलर जारी कर दिया है. इस ट्रेन के शुरु होने से शहर के लोगों में खुशी की लहर है. टाटा से धनबाद जाने के लिए स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ही एक मात्रा एक्सप्रेस ट्रेन थी. हालांकि, झारग्राम से टाटानगर होकर धनबाद के लिए लोकल ट्रेन का परिचालन हो रहा है पर लोगों की मांग थी कि स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की परिचालन फिर से शुरु हो.
धनबाद से यह ट्रेन नंबर 13301 बनकर सुबह 5.35 बजे खुलेगी और सुबह 11.15 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं टाटानगर से यह ट्रेन 13.30 बजे खुलेगी और शाम 19.08 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस बीच यह ट्रेन चांडिल, पुरुलिया, अनारा और आद्रा में रुकेगी. ज्ञात हो की कोरोना काल के बाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें – लोन देने के नाम पर सहारा इंडिया ग्रुप ने बिहार-झारखंड के लोगों से 3 करोड़ रुपये की ठगी की

