
Jamshedpur : एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर स्थित गुरमा गांव के समीप सेना के वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी. एक की मौत एमजीएम अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा. अस्पताल पहुंचे परिजनों के अनुसार 40 वर्षीय संजय महतो और उसके साथी गोकुल सिंह दोनों गुरमा गांव के रहनेवाले थे. दोनों ठेकेदार का अधीन सिविल का काम करते थे.
घटना के समय दोनों काम करने के बाद जमशेदपुर से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच गुरमा के समीप एनएच से गांव जानेवाले रास्ते पर मुड़ने के क्रम में उनकी बाइक पीछे से आ रहे सेना के वाहन की चपेट में आ गयी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों घायलों को आर्मी के जवान ही एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां संजय महतो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गोकुल सिंह ने कुछ घंटे बाद इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. आर्मी के जवान के अनुसार वे लोग घाटशिला की ओर जा रहे थे. इसी बीच मोटरसाइकिल सवारों अचानक अपनी मोटरसाइकिल को मोड़ दिया, जिस वजह से मोटरसाइकिल के वाहन की चपेट में आने यह हादसा हो गया. होली के एक दिन पहले एक ही गांव के दो लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया है. दोनों ही परिवारों में रोना-पीटना मच गया है.
इसे भी पढ़ें – रांची : सांसद संजय सेठ के आवास पर नमो होली महोत्सव में बरसे खुशियों के रंग

