
Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र में ट्रेलर से माल अनलोड करने के दौरान एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर नटवर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना को लेकर उसके साथी मजदूर पवन का कहना है कि वे लोग बिहार के बेगुसराय के रहनेवाले हैं.
यहां गोलमुरी में वाहन से माल अनलोड करने का काम करते है. रविवार को प्रदीप नामक स्थानीय दुकानदार का ट्रेलर से ग्रेनाइट आया था. उसी को उतारने के काम में वह और नटवर लगा हुआ था. तभी नटवर के हाथ पर ग्रेनाइट गिर गया. इससे वह घायल हो गया. उसके बाद दुकानदार प्रदीप के कहने पर उसे इलाज के लिये अस्पताल लाया गया. फिलहाल घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
