
Ghatshila : पोटका थाना क्षेत्र के टांगरसाई की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की को गांव के ही एक युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में लड़की के भाई के बयान पर टांगरसाई के युवक सोमनाथ गोप के विरुद्ध पोटका थाना मे एफआइआर दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि सोमनाथ गोप ने नाबालिग लकड़ी को 5 जून की सुबह 9 बजे शादी का झांसा देकर घर से बहला-फुसलाकर कहीं ले गया, जिसके बाद से लड़की का कोई अता-पता नहीं है, न ही आरोपी सोमनाथ गोप के बारे मे जानकारी मिल रही है. मामले मे पोटका पुलिस के द्वारा धारा 363/366 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पोटका पुलिस लगातार खोजबीन रह रही है, लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस मोबाइल लोकेशन सर्च कर रही है, लेकिन मोबाइल दिन भर बंद मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur: रांची में उपद्रव को झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने बताया पूर्व नियोजित, कही ये बात