
Jamshedpur : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं शिवा ट्रांसपोर्ट, जमशेदपुर की ओर से शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक में एक दिवसीय मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग 50 यूनिट रक्त संग्रह हुआ है. जिसे मानव कल्याण के लिए जरुरतमंद लोगों को दिया जायेगा. इसके अलावा संस्था की ओर से लगभग एक सौ निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया. इसी बीच प्रत्येक रक्त दाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रबंधक संजय चौधरी का भरपूर योगदान रहा. अंत में संजय चौधरी के द्वारा रक्त दाताओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज सिंह, संजय शर्मा, समीर सरकार, रवि राज दुबे, संतोष चौबे, सुदेश सिंह, विनय कृष्णा, सुनील आनंद आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी पर जमशेदपुर में केस, भाजपा नेता ने साकची थाना में दर्ज करायी FIR