
Ghatshila : पोटका थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पिछली गांव के भुक्तभोगी पिता ने थाना को दी गयी सूचना में कहा है कि 21 फरवरी को उनकी 17 साल की बेटी घर से निकली थी. उस वक्त वह घर पर नहीं थे. बेटी शाम तक घर नहीं लौटी, तो उन्होंने दो दिनों तक खोजबीन की. इस दौरान सूचना मिली कि कोवाली थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी सुकमल सरदार उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है. लड़की के पिता ने कहा है कि सूचना पर उन्होंने आनंदपुर गांव जाकर सुकमल के परिवार से मिलकर पूछताछ की, लेकिन उन्होंने बेटी को लाने से इंकार किया. हारकर उन्होंने पुलिस से बेटी को खोजने की गुहार लगायी है.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : पेड़ से कटहल तोड़ने पर बंगले के मालिक ने महिला का हाथ तोड़ डाला