
Hazaribag: हजारीबाग स्थित जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के कर्मी कैदियों को गांजे की आपूर्ति करते हुए पकड़ा गया है. जेल कर्मी से नौ पुड़िया गांजा बरामद हुआ है. जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने तत्काल प्रभाव से जेल कर्मी को बर्खास्त कर दिया है.
इसे भी पढ़ें :ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली
बताया गया है कि मंगलवार सुबह रेगुलर चेकिंग के दौरान जेल कर्मी के पॉकेट से 9 पुड़िया गांजा बरामद किया गया. पता चल कि वह कैदियों को गांजे की आपूर्ति करता था. कारा अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल कर्मी को तुरंत बर्खास्त कर दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कोताही एवं लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

