
Patna : बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना का टीका लेना अनिवार्य कर दिया गया है. अगले माह से इनकी परीक्षाएं शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को 26 जनवरी से टिका दिया जाएगा. संक्रमण के दर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 71 ग्रामीण सड़क बनेंगी,58 रोड व 26 पुल का DPR केंद्र को भेजा गया
ये लिखा है पत्र में
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को भेजे गये पत्र में लिखा है कि हर हाल में राज्य के 15 से 18 साल के किशोर और किशोरियों को टीका लगाया जाए. अगले महीने होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के साथ-साथ सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी टीका लग जाए यह सुनिश्चित किया जाए.
इसे भी पढ़ें : RMC : फाइनल नोटिस दिया तो होने लगा कचरे का उठाव