
Jamshedpur : लौहनगरी में अब आहिस्ता आहिस्ता कोरोना की तीसरी लहर अपने ढलान पर है. शहर के लोगों के लिए लगभग 26 दिनों के इंतजार के बाद सुखद खबर आयी. शहर में कोरोना से शुक्रवार को एक भी मौत नहीं हुई. इससे पहले हर दिन कोरोना से मौत की खबर आ रही थी, लेकिन शुक्रवार को किसी की मौत नहीं हुई है. दूसरी ओर, शुक्रवार को जिले में कुल 6835 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें 219 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये. इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या 1232 थी. इसमें 91 पोजिटिव मिले. 288 टेस्ट ट्रूनेट के जरिये हुए, जिसमें 77 लोग पॉजिटिव पाये गये, जबकि 5315 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें 51 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये. इस तरह जमशेदपुर में 219 कोरोना पोजिटिव मामलों में 152 मामले अन्य जिलों के रहे, जबकि जिले के संक्रमितों में चाकुलिया के 3, सीतारामडेरा के 2, मुसाबनी के 2, पटमदा का 1,टेल्को के 14, बारीडीह के 5, परसुडीह के 4, मानगो के 3, कदमा के 9, बिरसानगर के 3, सोनारी के 5, गोलमुरी के 2, बिष्टुपुर के 2, साकची के 2 और जुगसलाई का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.