
Bangalore : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. दोपहर 12 बजे से एक बार फिर खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है. आज कई कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगायी जा रही है. आज तेजी से सभी खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन दूसरे दिन अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
वहीं, ईशांत शर्मा, जेम्स नीशम, चेतेश्वर पुजारा, एरॉन फिंच, सौरभ तिवारी, इयोन मॉर्गन, मार्नस लाबुशेन, डेविड मलान जैसे कई दिग्गज नहीं बिके.
स्पिन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को लखनऊ ने 90 लाख में खरीदा. पिछली नीलामी में गौतम सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने थे. उन्हें चेन्नई ने 9.25 करोड़ में खरीदा था. इस बार उनकी कीमत में दस गुना से ज्यादा की कमी आई है. 2021 आईपीएल की खोज चेतन साकरियो को दिल्ली ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा.


ओपनर बल्लेबाज मनन वोहरा को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है.




श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महेश थिकशाना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा. उनके लिए कोलकाता और चेन्नई के बीच बिडिंग वार हुई. थिकशाना हाल ही में काफी प्रसिद्ध हुए थे.
बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा.
लेग स्पिनर मयंक मार्केंडय को मुंबई इंडियंस ने 65 लाख रुपये में खरीदा। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी.
भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. सैनी को राजस्थान रॉयल्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में सैनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेले थे.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अनसोल्ड रहे. पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.
इसे भी पढ़ें : World Radio Day : मिलिये जंग बहादुर सिंह से, रेडियो सुनने की दीवानगी ऐसी कि गोलपहाड़ी को सात समंदर पार पहुंचा दिया