
Chaibasa: चाईबासा से एक बड़ी खबर आ रही है. सूचना की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का गेम ओवर हो गया है. सूत्रों से ऐसी सूचना आ रही है कि झारखंड के मोस्ट वांटेड नक्सली का पुलिस ने गेम ओवर कर दिया है. या तो उसे गिरफ्त में ले लिया गया है या उसका एनकाउंटर हो गया है. यह कार्रवाई खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती इलाके में हुई है. हालांकि इस खबर की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने नहीं की है.

मनोहरपुर के गोइलकेरा में पिछले सात दिनों में पुलिस के साथ पीएलएफआइ की 8 बार मुठभेड़ हुई है. इसमें वह हर बार जवानों को चकमा देने में सफल हो रहा था, पर शनिवार को पुलिस ने उसकी चौतरफा घेराबंदी कर ली. इस मुहिम में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे.
इससे पहले पुलिस ने पीएलएफआइ के जीदन गुड़िया का भी चैप्टर क्लोज कर दिया है. उसे भी मुठभेड़ में मार गिराया गया है.
इसे भी पढ़ें – पलामू: साला को जेल भेजवाने का दांव पड़ा उल्टा, जीजा के दो साथी गए जेल, गांजा व कट्टा बरामद