
Ranchi. झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक का निधन 51 साल की उम्र में हो गया. आलोक 23 नवंबर 2018 से लेकर 2 अक्टूबर 2018 तक खूंटी जिले के एसपी रहे. इस दौरान आलोक ने खूंटी में नक्सलियों को बैकफुट पर जाने को मजबूर कर दिया था.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के डॉ राजेश ने तैयार किया कोरोना को हराने के लिए वायरस फ्री सॉल्यूशन
आलोक के करीब एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान खूंटी में दो हार्डकोर नक्सली सहित 9 नक्सली मारे गए थे. इसके अलावा 52 अपराधी और नक्सली गिरफ्तार हुए थे. 4 एके 47 सहित 39 हथियार बरामद किए गए थे.
जानिए आलोक के द्वारा खूंटी में किए गए चर्चित काम
- जनवरी 2019 में अड़की थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादी के ईनामी नक्सली प्रभु सहाय बोदरा सहित पांच नक्सली मारे गए थे.
- फरवरी 2019 में रानिया थाना क्षेत्र में एक लाख ईनामी विक्रम टोपनो मुठभेड़ में मारा गया.
- फरवरी 2019 में गुमला के कामडारा में खूंटी और गुमला जिले की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पीएलएफआई के जोनल कमांडर और 10 लाख ईनामी गुज्जू गोप सहित तीन उग्रवादी को मार गिराया.
- मुरहू थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादी का मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया.
- कुख्यात मानव तस्कर पन्नालाल महतो को गिरफ्तार किया.
- अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग में हुए ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा के हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया.
- मुरहू थाना क्षेत्र में हुए मागो मुंडा और उनके दो परिवार के लोगो की हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया
- 2019 का लोकसभा चुनाव का सफल आयोजन किया गया