
Ramgarh: जिले में अवैध खनन व खनिजों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.इसी क्रम में शनिवार को अवैध खनन व दस्तावेजों के विरुद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग 33 अंतर्गत कुजू, नया मोड़ एवं मांडू क्षेत्र में मोटर वाहन निरीक्षक रामगढ़ संतोष सोरेन द्वारा चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी संख्या में माल वाहनों की जांच की गई इस दौरान पॉल्यूशन, फिटनेस, ऑथराइजेशन, ओवरलोड, परमिट वायलेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने सहित अन्य पैमानों की जांच के क्रम में कुल 5 वाहनों के विरुद्ध 1,66,250 रुपये का चालान काटा गया.
इसे भी पढ़ें : बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार को किया गिरफ्तार