
Ghatshila: भारतीय जनता पार्टी घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में स्वर्णरेखा नदी की गोद में योग दिवस मनाया गया. पतंजलि के योग शिक्षक चिन्मय बेरा ने उपस्थित लोगों को योग कराया. आयोजन में मुख्यरूप से घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे लखन मार्डी शामिल हुए. लखन मार्डी जी ने कहा कि आध्यात्मिक उत्कर्ष, आत्मिक शांति और आरोग्यता के प्रदाता योग से पूरी मानवता को जोड़ना ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम सभी आभारी हैं जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, सुजन मन्ना, सूरज प्रसाद, गोपाल कोइरी, पिंटू गुप्ता, सुखेन दास, सुबोध सिंह, कैलाश अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, मुखिया निमाई मानकी, सुखेन दास, दीपक दंडपात, सोमनाथ मिश्रा, आलोक दे, चंदन प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : गंगामुनी हांसदा बनी डुमरिया की प्रखंड प्रमुख, पोमा मार्डी को मिली मात, चैतन मुर्मू बने उप प्रमुख

