
New Delhi : कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद सरकार हरकत में है. कोरोना से बचाव के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. इसी को लेकर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को टालने का फैसला किया है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू करने के फैसले को टाल दिया गया है.
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि वह इस बारे में अभी मंथन कर रहा हैं और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाओं को वापस शुरू करने पर फैसला लेंगे.
डीजीसीए ने भी कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए स्थिति पर करीब से नजर रखा जा रहा है. फिलहाल 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं होंगी. आगे की तारीख पर हालात के मुताबिक फैसला लिया जयेगा.
इसे भी पढ़ें:JSSC संशोधित नियमावली: हाइकोर्ट की मौखिक टिप्पणी- हिंदी और अंग्रेजी को पेपर टू से हटाने का क्या औचित्य?