
New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के सशक्तीकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगी. इसमें व्यक्तियों के अलावा दिव्यांगों के लिए काम करने वाले संस्थानों, संगठनों, राज्यों और जिलों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम विज्ञान भवन में आयोजित होगा. विकलांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले, दिव्यांगों के सशक्तीकरण की दिशा में काम करने वालों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले, ए नारायणस्वामी और प्रतिमा भौमिक भी मौजूद रहेंगी.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह : सीसीएल के कोक प्लांट में चोरी करने गए युवक की मौत
राष्ट्रीय दिव्यांगता पुरस्कार के लिए वर्ष 2022 में 1210 आवेदन प्राप्त हुए.वर्ष 2021 में 844 आवेदन मिले थे। आवेदकों की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच के बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने सम्मानित होने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं आदि का चयन किया है.