
Jamshedpur : आज अंतरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस पर दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी की ओर से चांडिल वन परिक्षेत्र स्थित दलमा की तराई व आसपास के इलाकों में बने गावों के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच वन्य जीव एवं जंगलों के संरक्षण विषय पर चित्रांकन, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. यह प्रतियोगिता मालूकोचा स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रकृति पर आधारित चित्र बनाकर कैनवास पर उकेरा. निबंध और भाषण प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने वन्य जीव संरक्षण से सम्बंधित एक से बढ़कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया.


ये भी पढ़ें- झारखंड रक्तदाता दिवस: मानव श्रृंखला बना ब्लड डोनेशन के लिए कर रहे जागरूक

