
Ranchi : पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार ने धनबाद रिंग रोड निर्माण में आ रहे व्यवधानों के निराकरण के लिए उपायुक्त धनबाद के साथ समन्वय करके काम करने का निर्देश पथ प्रमंडल धनबाद के कार्यपालक अभियंता को दिया है.
सचिव ने इस रिंग रोड के एक खंड जिसकी लंबाई लगभग 10 किमी है,के निर्माण के लिए डीपीआर शीध्र तैयार करने को कहा है ताकि उसकी मंजूरी दी जा सके. बता दे की धनबाद रिंग रोड निर्माण के जमीन की समस्या आ रही. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण योजना पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : फरवरी में आ जाएगी जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन, वैरिएंट पता करने के लिए सैंपल नहीं भेजना होगा बाहर