
Ranchi : राजधानी में हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर पर ही कोरोना का टीका लगाया जाएगा. वही सभी प्राइवेट हॉस्पिटल व क्लीनिक पर फिलहाल वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी गई है. सभी को बचे हुए कोविड वैक्सीन तत्काल कोल्ड चेन में वापस करने को कहा गया है. अगले आदेश के बाद ही प्राइवेट सेंटरों में कोविड का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.
बताते चलें कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाना था, लेकिन वैक्सीन की सप्लाई नहीं होने के कारण इसमें देरी होगी.
इसे भी पढ़ें:गुजरात के भरूच में अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत


बिना जानकारी दिये वैक्सीनेशन किया तो होगा एक्शन




हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा है कि सभी प्राइवेट हॉस्पिटल व क्लिनिक बचे हुए वैक्सीन वापस कर दें. अगर किसी सेंटर पर बिना रजिस्ट्रेशन के या बिना जानकारी दिए वैक्सीन लगाया जाता है तो हॉस्पिटल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.
चूंकि जितने भी लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्हें फिलहाल वैक्सीन नहीं लग पाएगी. फिर कोई सेंटर किसी भी उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए न तो रजिस्ट्रेशन कर सकता है और न ही वैक्सीनेशन.
इसे भी पढ़ें:सदर अस्पताल: पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की हुई मौत