
GHATSHILA : पोटका प्रखंड के प्रभारी सह धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि सरकार 60 वर्ष उम्र के सभी लोगों को पेंशन देगी. इसमें आयकरदाता वंचित होंगे. सभी जरूरतमंद पेंशन योजना से जुड़ने से समस्या का हल होगा. एसडीओ ने सर्वजन पेंशन हेतु पंचायतवार सर्वे संख्या की जानकारी ली. 34 पंचायतों में लगभग 41 हजार घरों का सर्वे कर पेंशन पाने योग्य लोगों की सूची बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. शुक्रवार तक 35 हजार घरों का सर्वे हो चुका है. 6 हजार घरों का सर्वे बाकी है. एसडीओ ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि दो दिनों में शेष घरों का सर्वे कर जरूरतमंदों को पेंशन दिलाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करायें. बैठक में बीडीओ निखिल कच्छप, सीओ इम्तियाज अहमद, बीईईओ तेजेंद्र कौर व अनिता सिन्हा, एमओ डॉ अशोक कुमार सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं, शिक्षक व पंचायत सचिव उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : JAMSHEDPUR TRIPLE MURDER UPDATE : हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल करेगी खुलासा