
Ghatshila : मुसाबनी की बीडीओ सीमा कुमारी ने बुधवार को उत्तरी ईचड़ा पंचायत और माटीगोड़ा पंचायत का निरीक्षण किया गया. उत्तरी ईचड़ा पंचायत के राजेन्द्र सबर का बिरसा आवास का निरीक्षण किया. राजेन्द्र सबर ने बताया कि मुखिया रेखा उरांव की ओर से आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जो अबतक पूरी नहीं हुई है. इस कारण तिरपाल का झोपड़ी बनकर रहने को विवश हैं. राजेन्द्र सबर की व्यथा सुनकर बीडीओ ने पंचायत सचिव करण सोरेन को मुखिया रेखा उरांव के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्दश दिया. साथ ही अधूरा बिरसा आवास को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया गया.
Slide content
Slide content