
Ranchi : नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी से संबद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के वर्ष 2021-22 सत्र के लिए बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम की आगामी 12 जून से होनेवाली एंट्रेंस परीक्षा अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गयी है.
इस संबंध में एनसीएचएम द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. इसके साथ ही बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ली जाने वाली जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए निबंधन की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गयी है.
इसे भी पढ़ें :हेमंत सोरेन के ट्वीट पर बोले जगन रेड्डी- हेमंत सोरेन जी यह वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, साथ देने का है

