
Ranchi : सेवा सदन के पास ब्राह्मण घर्मशाला के नजदीक RC Sharma पथ पर एक खाली घर की छत पर से एक युवक चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. लेकिन इसके पहले ही युवक छत पर से युवक कूद गया. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त है. युवक के कूदने के दौरान नीचे खड़े लोग कंबल पकड़े हुए थे जिससे उसे बचा लिया गया.
लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं था युवक
छत के रेलिंग पर चढ़े युवक को कई लोगों ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन इसके बाद भी युवक कुछ भी मानने को तैयार नहीं था. लोगों के समझाने पर युवक कूदने की धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों को लगा कि युवक मानने को तैयार नहीं है और वह कूद सकता है. इस आशंका को देखते हुए नीचे चादर लगाया गया और युवक बाद में कूद गया.
युवक के विषय में अभी नहीं हुई है कोई जानकारी
बता दें कि युवक के पहचान अभी भी एक बड़ा सवाल है. ऐसे में पुलिस युवक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है. ताकि पूरी घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी जा सके. रांची के कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त लग रहा है इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- जानिये, सीमांत गांधी ने कांग्रेस नेताओं से क्यों कहा कि आपने हमें भेड़ियों के सामने फेंक दिया