
New York: प्रख्यात और कई सम्मानों से सम्मानित भारतीय मूल के प्रतिरक्षण विशेषज्ञ शंकर घोष को अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडेमी ऑफ साइंसेज के लिए चुना गया है. उन्हें यह सम्मान ‘‘मौलिक अनुसंधान में उल्लेखनीय कार्य जारी रखने के लिए दिया गया है.’’
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें: टूटे तमाम रिकार्डः एक दिन में सर्वाधिक मौत व संक्रमित मिले, जानें-कितने मरीज मिले, कितनी मौतें हुईं
सिल्वरस्टेन ऐंड हट फैमिली में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफसर हैं शंकरः
शंकर घोष सिल्वरस्टेन ऐंड हट फैमिली में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफसर हैं और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से संबद्ध वेगलॉस कॉलेज ऑफ फिजीशियन ऐंड सर्जन्स में माइक्रोबायोलॉजी एवं इम्युनोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं.
कोलंबिया यूनवर्सिटी के इर्विंग मेडिकल सेंटर ने बताया कि घोष उन 120 नए सदस्यों में शामिल हैं जिनके नामों की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी.
इसमें कहा गया कि घोष के अनुसंधान कैंसर से लेकर सेप्सिस और मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों के प्रतिरक्षण तंत्र पर पड़ने वाले असर का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
इसे भी पढ़ें: पद संभालते ही ममता ने 29 शीर्ष पुलिस अधिकारी बदले, कूचबिहार का पुलिस अधीक्षक निलंबित