
New delhi : हाल ही में विषम परिस्थितियों में टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर चुकी भारतीय टीम कल से (5 फरवरी) इंग्लैंड की टीम भिड़ेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज चेन्नई के चेपक स्टेडियम से हो रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार चार में पहले दो टेस्ट चेपक व बाद के दो टेस्ट अहमदाबाद में होना है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली व इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की बल्लेबाजी पर विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें होंगी.
चेपक के मैदान पर भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट जीत चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच चेपक में आखिरी टेस्ट मुकाबला 2016 में हुआ था. तब भारतीय खिलाड़ियों ने मेहमान टीम को पारी और 75 रन से धोया था. अब चार साल बाद दोनें टीमें फिर आमने-सामने हैं. चेपक इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी है. इंग्लैंड ने आखिरी बार चेपक में 1985 में जीत हासिल की थी.
चेपक में 22 वर्षों से अजेय है भारत


चेपक में भारतीय टीम पिछले 22 साल से एक भी टेस्ट नहीं हारी है. भारत को यहां आखिरी बार जनवरी 1999 में पाकिस्तान के हाथों 12 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टीम इंडिया यहां 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है. इनमें से 5 में भारत को जीत मिली और 3 ड्रॉ रहे हैं. जहां तक इंग्लैंड का सवाल है चेपक में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 9 टेस्ट खेले गए। इसमें भारतीय टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. इंग्लैंड ने 2 टेस्ट जीते, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा.




भारत के खिलाफ इंग्लैंड का बेहतरीन रिकार्ड
इंग्लैंड भारत की जमीन पर सबसे सफल विदेशी टीमों में से एक है. पिछले 10 साल में इंग्लैंड इकलौती टीम रही जिसे भारत के खिलाफ हार की तुलना में ज्यादा जीत मिली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 23 टेस्ट हुए. इनमें से 7 में भारत और 13 टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है. 3 टेस्ट ड्रॉ रहे. इस अविधि में भारत में दोनों देशों के बीच नौ टेस्ट खेले गये. इसमें भारत ने 5 और इंग्लैंड ने 2 मैचों में जीत हासिल की. 2 मैच ड्रॉ रहे.
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज
भारत-इंग्लैंड के बीच कब-कब, कौन-कौन मुकाबले
टेस्टः
5 फरवरी से 9 फरवरी पहला टेस्ट एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
13 फरवरी से 17 फरवरी दूसरा टेस्ट एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
24 फरवरी से 28 फरवरी तीसरा टेस्ट सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
4 मार्च से 8 मार्च चौथा टेस्ट सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
टी-20:
12 मार्च पहला टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
14 मार्च दूसरा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
16 मार्च तीसरा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
18 मार्च चौथा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
20 मार्च पांचवा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
वन-डे:
23 मार्च पहला वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)
26 मार्च दूसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)
28 मार्च तीसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)