National
भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का रात में सफल परीक्षण किया

Balasore : भारत को रक्षाक्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली है. भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का रात में सफल परीक्षण करने में कामयाबी हासिल की है.
भारत ने ये परीक्षण ओडिशा के बालासोर में अब्दुल कलाम द्वीप से किया. इस मिसाइल की क्षमता 2000 किमी तक की दूरी तक है.
इसे भी पढ़ें : #GIRIDIH : ढाई टन विस्फोटक लदा पिकअप वैन जब्त, सब्जी के नीचे छुपाया गया था जिलेटिन, चालक गिरफ्तार