
New Delhi: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत, पाकिस्तान समेत सात टीमों ने मौजूदा टीम रैंकिंग की बदौलत क्वालीफ़ाई कर लिया है. अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से धुल गया. इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान अगले साल (2023 में) खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर गया. अफ़ग़ानिस्तान मौजूदा वनडे रैंकिंग में इस ड्रॉ हुए मैच के बाद 115 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है. अब अगर अफ़ग़ानिस्तान वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर गया है तो इसका सीधा मतलब ये है कि उससे ऊपर की सभी छह टीमों ने भी अगले वर्ल्ड कप में खेलने की योग्यता पा ली है.
इसे भी पढ़ें: Terrorist Attack In Somalia: सोमालिया में होटल पर आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 47 घायल
टीम रैंकिंग में भारत 134 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है. वहीं इंग्लैंड 125 अंकों के साथ दूसरे और इतने ही अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड (नेट रन रेट में पीछे रहने के कारण) तीसरे स्थान पर है. वहीं नेट रन रेट में अंतर के कारण 120 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे, बांग्लादेश पांचवें और पाकिस्तान छठे पायदान पर मौजूद है. वहीं सातवें पायदान पर मौजूद अफ़ग़ानिस्तान के ठीक नीचे आठवें पर वेस्टइंडीज़ (88 अंक), नवें पर आयरलैंड (68 अंक), 10वें पर श्रीलंका (67 अंक) और 11 वें स्थान पर दक्षिण अफ़्रीका (59 अंक) मौजूद है. 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमें अपनी टीम रैंकिंग की बदौलत सीधा क्वालिफ़ाई करने वाली हैं. इसका मतलब वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका में से कोई एक ही टीम अगले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफ़ाई करेगी, जबकि अन्य टीमों को क्वालिफ़ायर मैच खेलने होंगे