
New Delhi : भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 62,224 दैनिक नये मामले दर्ज किये गए. आज नौवें दिन लगातार नये मामले एक लाख के नीचे रहे.

सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. देश में आज सक्रिय मामलों की संख्यां 8,65,432 रही. 70 दिनों बाद कोविड मामले नौ लाख से नीचे पहुंचे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में कुल 47,946 की कमी देखी गई. देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामले अब महज 2.92 प्रतिशत हैं.
इसे भी पढ़ें : बड़कागांव थाने में बुलाकर बेरहमी से पीटा, मुंशी लाइन हाजिर, दारोगा पर लगे आरोपों की जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश अब कोविड-19 की दूसरी लहर से उभरता दिख रहा है. लगातार 34वें दिन नये मामलों की तुलना में रोजाना स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद ज्यादा बनी रही. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,07,628 मरीज स्वस्थ हुए.
पिछले 24 घंटों में दैनिक नये मामलों के मुकाबले 45 हजार (45,404) से अधिक रिकवरी दर्ज की गयी है. महामारी की शुरुआत से संक्रमित होने वाले लोगों में से कोविड-19 से 2,83,88,100 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,07,628 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस तरह रिकवरी दर 95.80 प्रतिशत बैठती है, जिसमें बढ़ोतरी का रुझान देखा जा रहा है.
इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि भारत ने कल 26 करोड़ टीकाकरण कवरेज का आंकड़ा पार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : ट्विटर पर दर्ज़ हुआ मुकदमा, आखिर किस बात से खफ़ा है योगी सरकार?