
Bali : इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 देशों की शिखर बैठक में भारत की शक्ति एख बार फिर देखने को मिली. जी-20 देशों ने पीएम मोदी के रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिये बयान को अपना समर्थन दिया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंप दी. अब भारत 1 दिसंबर से अगले 1 साल के लिए दुनिया के 20 सबसे प्रभावशाली देशों का नेतृत्व करेगा.
जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम सब मिल कर जी-20 को वैश्विक कल्याण का प्रमुख स्रोत बना सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जी-20 की यह अध्यक्षता मिलना वैश्विक फलक पर जहां भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है, वहीं अगला 1 साल नयी दिल्ली के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण और अवसरों से भरा दोनों ही होने जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन की सदस्यता पर झामुमो के लिए कारगर साबित नहीं हुआ राजभवन को लिखा RTI!