
New Delhi: सीमा पर चीन के साथ जारी विवाद के भारत अब उसे सामरिक के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर घेरते हुए 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है और गूगल को प्ले स्टोर से उन सभी ऐप से हटाने का आदेश भी दे दिया है.
ये भी पढ़ें- चीन में पैदा हुआ एक और नया वायरस, इंसानों के लिए है बहुत खतरनाक?
भारत की इस कार्रवाई से घबारकर चीन अब अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई देने लगा है, साथ ही भारत की इस कार्रवाई पर दुख जताते हुए स्थिति पर नजर रखने की बात करने लगा है.


टेंशन में ड्रैगन




भारत की कार्रवाई के बाद चीन के विदेश मंत्री के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने भारत के चीनी एप्स पर बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन को काफी चिंता है और वह स्थिति की समीक्षा कर रहा है.
We want to stress that Chinese Govt always asks Chinese businesses to abide by international & local laws-regulations. Indian Govt has a responsibility to uphold the legal rights of international investors including Chinese ones: Zhao Lijian, Chinese Foreign Ministry spokesperson https://t.co/2Q668cSstA pic.twitter.com/MfcKm7ZiLV
— ANI (@ANI) June 30, 2020
याद आया अंतरराष्ट्रीय कानून
उन्होंने कहा कि चीन सरकार हमेशा से अपने कारोबारियों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय नियमों का पालन करने को कहती रही है. भारत सरकार को चीन समेत सभी अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को कानूनी अधिकारों की रक्षा करने की जिम्मेदारी है.
सोमवार को भारत ने बैन किए 59 चीनी ऐप
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार को 59 एप को बैन करना का फैसला लिया था. इसमे ढेरों पॉप्युलर ऐप्स शामिल है, tiktok, UC Browser shareit जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी ऐप्स जल्द ही गूगल और ऐपल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा.
I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!
Thanks for fantastic info I was looking for this info for my mission.
Thank you ever so for you article post.
Thanks so much for the blog post.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.