
Ranchi: स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयेाजन होगा. कोविड-19 को लेकर इस वर्ष भी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या सीमित कर दी गयी है. समारोह से इस बार बच्चों और बुजुर्गों को अलग रखा गया है. उनसे अपील की गयी है कि वे लोग घर बैठे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद लें. सरकार ने लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में परेड का अंतिम रिहर्सल किया गया. समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. तैयारियों का जायजा लेने डीसी छविरंजन मोरहाबादी पहुंचे. वहां डीसी की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.
इसे भी पढ़ें :नये SOR से तैयार हो रहा रिवाइज इस्टीमेट, 25 फीसदी तक बढ़ रही लागत
फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान स्वतंत्रता दिवस को किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दुहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी भी ली गई. परेड का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छविरंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची सुरेन्द्र झा मौजूद थे. पदाधिकारियों ने परेड पार्टियों के प्रदर्शन का मुआयना किया.


परेड में 11 प्लाटून हिस्सा लेंगेः


स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाले परेड में कुल 11 प्लाटून हिस्सा लेंगे. शुक्रवार को परेड का फाइनल रिहर्सल हुआ.
1. सीआरपीएफ
2. सीआईएसएफ
3. आईटीबीपी
4. जैप 1
5. झारखण्ड जगुआर
6. जैप 2
7. जैप 10
8. रांची पुलिस (महिला)
9. एसएसबी
10. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी
11. रांची पुलिस (पुरुष)
समारोह में तीन बैंड पार्टियों का भी प्रदर्शन होगाः
1. जैप 01
2. जैप 10
3. झारखण्ड गृहरक्षा वाहिनी (बैंड पार्टी)
इसे भी पढ़ें :25000 नये मकान और प्लॉट से होल्डिंग टैक्स लेने की तैयारी में रांची नगर निगम, सर्वे का आदेश