
Ranchi: सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल के पास फुट ओवरब्रिज बनेगा. न्यूक्लियस मॉल के बनने से सर्कुलर रोड में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों को ट्रैफिक समस्या से भी जूझना पड़ता है. इसको देखते नगर विकास विभाग, रांची (झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, जुडको भवन, रांची) ने यहां फुट ओवरब्रिज की सुविधा देने का फैसला लिया है. फुट ओवरब्रिज के लिये जुलाई माह में टेंडर जारी किया गया था, उस वक्त इसकी लागत 388.226 लाख लागत आंकी गयी थी. आज यह राशि बढ़कर 442.777 लाख हो गयी है. दूसरी बार टेंडर जारी किया गया है. यह टेंडर सितंबर माह में जारी की गयी है. टेंडर खुलने की तिथि 14 अक्टूबर तय है. फुट ओवरब्रिज का निर्माण जूडको द्वारा किया जायेगा. टेंडर जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा जारी किया गया है.
एक साल में करना होगा काम
फुट ओवरब्रिज बनाने के लिये विभाग ने कुछ मापदंड तय किया है. यह काम जिस एजेंसी को मिले उन्हें यह काम एक साल में पूरा करना होगा.
इतनी होगी लागत
न्यूक्लियस मॉल के पास फुट ओवर ब्रिज के काम में 442.777 लाख रुपये खर्च होने की उम्मीद है. इसके लिये विभागीय स्तर पर टेंडर (शॉर्ट टेंडर) भी जारी कर दिया गया है. इसके लिये इच्छुक पार्टी, संवेदक को टेंडर कॉस्ट के तौर पर 10 हजार रुपये जमा करने होंगे. 4.42 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी के तौर पर देना होगा.