
Giridih: बालमुकुंद टीएमटी और स्पंज फैक्ट्री गिरिडीह के दर्जन भर ठिकानों पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है. गिरिडीह, पटना और कोलकाता के ठिकानों पर बुधवार की सुबह से आयकर टीम ने दबिश दी है. आयकर विभाग की इस कारवाई में पचास से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों की टीम शामिल है. मिल रही जानकारी के अनुयार आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री से संबंधित कागजातों को खंगाल रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई क्या कुछ मिला है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी व शैल कंपनी बनाकर निवेश की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई हो रही है.