
Jamshedpur : इंटक के अध्यक्ष और जाने माने मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय और अन्य भाजपा नेताओं को बुलाकर बागबेड़ा में अपने कार्यालय का उद्घाटन कराना डॉ कविता परमार को महंगा पड़ गया. जिला परिषद निर्वाचन संख्या आठ से जिला परिषद प्रत्याशी डॉ कविता परमार के खिलाफ बागबेड़ा थाना में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में दण्डाधिकारी सह अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो के बयान पर बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
ये है मामला
जिला परिषद प्रत्याशी डॉ कविता परमार द्वारा 15 मई को बागबेड़ा कॉलोनी, रोड नंबर 5, ओल्ड डिस्पेंसरी मैदान के सामने स्थित आवास पर चुनावी कार्यालय का झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष और जाने-माने मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र सिंह, इंटक नेता संजय कुमार झा और वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर बैठाने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया था.


ये भी पढ़ें- जमशेदपुर : सोनारी में गैस लीकेज से लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू



