
Ramgarh : झारखंड पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को किया गया. अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन में पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी गुरुजनों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. उन्होंने कहा कि आप अभिभावकों का आशीर्वाद मुझे मिला जिसके कारण मैं आज आप लोगों के बीच में हूं. मैं आप लोगों से आगे के लिए भी आशीर्वाद मांग रही हूं. आप लोगों के साथ फिर एक बार बैठकर आपकी समस्याओं को जानने का प्रयास करूंगी.
इस मौके पर उद्घाटनकर्ता गणेश प्रसाद,एसडीओ जावेद हुसैन , रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर रजक , पंकज प्रसाद तिवारी, मुन्ना पासवान, सुधीर मंगलेश , मुकेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग और पेंशनर कल्याण समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.



इसे भी पढ़ें :Ranchi : सीएम से मिलने पहुंचे आयुष डॉक्टर हुए निराश, कहा-हो रहा है सौतेला व्यवहार


