
Ranchi : श्रावणी मेला 2022 को देखते हुए भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार ने कार्यपालक अभियंता देवघर व दुमका को अपने जिले के उपायुक्त के साथ निरंतर संपर्क में रहने को कहा है. सचिव ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि देवधर व दुमका एवं बासुकीनाथ परिसदन पर विशेष ध्यान रखा जाये. इन परिसदनों में सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मेला के दौरान कई विशिष्ट लोग भी देवघर, बासुकीनाथ जाते हैं, ऐसे में परिसदनों की साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था करने को कहा गया है. सचिव ने इसके अलावा प्रमंडल स्तर पर लंबित निविदाओं का शीध्र निष्पादन करते हुए कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं विशिष्टियों के अनुरूप कराने का निर्देश दिया है. सचिव ने संबंधित सारी योजनाओं का फोटोग्राफर,विडियो विवरण भी समर्पित करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें: पुरानी पेंशन मिलने की उम्मीद पर रांची में उमड़ी अधिकारी-कर्मियों की भीड़, सीएम आज कर सकते हैं घोषणा