
Dhanbad : कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान किया है.
इसे लेकर कई सामाजिक संगठनों द्वारा और जिला प्रसासन द्वारा जनता को घर से नहीं निकलने की सलाह दी और लोगों को जागरूक किया.
वहीं जनता कर्फ्यू को लेकर धनबाद रेल मंडल ने भी जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.


इसे भी पढ़ें : रामगढ़: एक परिवार के तीन लोगों की हत्या का आरोपी RPF जवान बिहार से गिरफ्तार


वेल्लोर जाती है एलेप्पी, इसलिए नहीं किया गया रद्द
कोरोना को लेकर रेल पूरी मुस्तैद दिख रही है. एक ओर जहां कोरोना से बचाव के लिए सारे उपाय किये जा रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के साथ एक कदम और बढ़ते हुए धनबाद रेल मंडल से खुलने वाली मेल ट्रेन और मेमो को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
मात्र एलेप्पी को इससे दूर रखा गया है. एलेप्पी को चलाने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि अधिकतर लोग मरीज को दिखाने इससे वेल्लोर अस्पताल जाते हैं और उनका एप्वाइंटमेंट रहता है.
ऐसे बता दें कि 10 बजे के बाद 10.50 में गंगा दामोदर है लेकिन सवारी नहीं होने की आशंका से इसे भी रद्द करने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में ब्रीडिंग पॉलिसी का हो रहा उल्लंघन, बेहतर नस्ल के पशुधन दूध के कारोबार पर छा रहा संकट
रद्द ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं
धनबाद-हावड़ा कोलफिल्ड एक्सप्रेस, धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस, धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस,धनबाद-झारग्राम पैसेंजर, धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस, हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस, सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, हावड़ा-कालका मेल, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, रांची-दुमका इंटरसिटी, गोमो-बर्धमान ईएमयू, धनबाद-सिंदरी पैसेंजर के सभी फेरे, बरकाकाना-आसनसोल पैसेंजर, बर्धमान-हटिया ईएमयू, गया-आसनसोल ईएमयू, गोमो-खड्ग़पुर पैसेंजर, गोमो- बरकाकाना पैसेंजर, गोमो-बरवाडीह पैसेंजर, गोमो-चोपन पैसेंजर.
इसे भी पढ़ें : #Corona_Effect: प्रकृति पर्व सरहूल पर कई सरना समितियां नहीं निकालेंगी शोभा यात्रा