
Ranchi: एडीजी अनुराग गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को हाइकोर्ट ने निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा है. कोर्ट में चुनाव के दौरान झारखंड में आने पर लगी रोक को अनुराग गुप्ता की ओर से चुनौती दी गई है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को तय की गई है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने उनका तबादला दिल्ली कर दिया था. आयोग ने यह भी निर्देश दिया था कि चुनाव तक वे झारखंड छुट्टी में भी नहीं आ सकते हैं. इसे ही अनुराग गुप्ता की ओर से चुनौती दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – रामनवमी को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चार वाच टावरों से होगी जुलूस की निगरानी
विपक्ष की शिकायत पर हुई थी कार्रवाई
अनुराग गुप्ता पर लगे आरोपों को हवाला देते हुए विपक्ष ने भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत कर एडीजी को उनके पद से हटाने का आग्रह किया था. शिकायत करनेवालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी आदि नेता शामिल थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य के डीजीपी डीके पांडेय व एडीजी अनुराग गुप्ता को हटाना बेहद जरूरी है. झामुमो के अनुसार, दोनों ही पदाधिकारी तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर काबिज हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में कीर्ति आजाद का विरोध, कीर्ति ने कहा : जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां