
Sasaram : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसी का परिणाम है कि सोमवार की शाम को अपराधियों ने हथियार के बल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में घुस कर 11लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज के शिवपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा में घुसकर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
बदमाशों ने उस वक्त इस घटना को अंजाम दिया है, जब बैंक कर्मी बैंक को बंद कर रहे थे. बैंक को बंद करने के दौरान ही चार हथियारबंद अपराधी अचानक पहुंच गये और पिस्टल के बल पर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें :20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समितिः मंत्रियों को मिली जिम्मेवारी
