
Samastipur: जिले में सोमवार को सराय गंज थाना में पदस्थापित जमादार उमेश सिंह को निगरानी विभाग की टीम ने 30,000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है. जानकारी के अनुसार किसी मामले में पकड़े गए स्कॉर्पियो को छोड़ने के लिए आरोपी जमादार वाहन मालिक से मोटी रकम की डिमांड कर रहा था. गौरतलब है कि 30 हजार रुपये पर डील तय हुई थी. इसकी गुप्त जानकारी निगरानी को दे दी गई थी. निगरानी ने शुरुआती जांच में मामले को सही पाते हुए अपना जाल बिछाया जिसमें आरोपी जमादार फंस गया.
इसे भी पढ़ें: 2019 गोलीकांड: पटना पुलिस ने हत्या के आरोपियों के घर पर चिपकाया इश्तिहार
निगरानी विभाग की टीम अहले सुबह-सुबह गाड़ियों पर बारात जाने का स्टीकर चिपकाकर पहुंची थी, जिससे किसी को भी शक ना हो. निगरानी विभाग की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

