
Rohtas : जिले में रविवार देर रात को एक पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट की अपराधियों ने 17 बार चाकू मार कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी प्रिंस कुमार बजरंगी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया है कि हत्यारों ने प्रिंस के शरीर पर 17 बार चाकू से वार किया है. उसके गला, हाथ, पीठ, और जांघ सहित शरीर के कई हिस्सों पर वार किया गया है. परिजनों ने बताया कि पिता मुकेश कुमार सिंह अपने गांव सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र जयपुर खेती कराने के लिए गये थे. मां अपने छोटे बेटे को लेकर मायके गई हुई थी. इस कारण प्रिंस उर्फ बजरंगी अपने घर में अकेला था.
प्रिंस जेम्स पॉलिटेक्निक के स्कूल में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई किया करता था. पढ़ाने के उद्देश्य से ही प्रिंस के पिता मुकेश कुमार सिंह अपने गांव गया से डेहरी में मकान में रहते थे. वहीं घटना के बाद डेहरी नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में बस फुफकारने की हालत में है राजद, डसने की स्थिति में नहीं