
Ranchi: राजधानी रांची के चंदवे स्थित राजकीय मध्य विद्यालय रविवार को ही अवकाश देय होगा. विद्यालय को उर्दू विद्यालय के रुप में घोषित नहीं किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह बात बताया गया है. चंदवे स्थित स्कूल में मनमाने तरीके से नियम लागू कर शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया था. वहीं उर्दू विद्यालय के रुप में नामकरण कर दिया गया था. मामले को लेकर जिले के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से प्रदिवेदन की मांग की गयी थी. कांके के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने 14 जुलाई को अपने रिपोर्ट में बताया था कि राजकीय मध्य विद्यालय चंदवे में विगत कई वर्षों से शुक्रवार का अवकाश दिया जाता है. जबकि राजकीय मध्य विद्यालय चंदवे उर्दू मध्य विद्यालय के रुप में घोषित नही है. इसी रिपोर्ट पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा विद्यालय में रविवार का अवकाश देय होगा.
कई जिलों के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी


राज्य के राजधानी रांची जामताड़ा, कोडरमा, साहिबगंज, गिरीडीह और दुमका सहित कई जिलों में रविवार को जगह शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सरकारी नियमों को तोड़ते हुए स्कूलों पर मनमाने नियम थोप दिए. जहां की मुस्लिम आबादी बढ़ते ही साप्ताहिक छुट्टी रविवार से बदलकर शुक्रवार को जुमा अवकाश बना दिया गया. कई स्कूलों के नाम के आगे उर्दू शब्द भी जोड़ दिया गया है. गौरतलब हो कि मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने जांच के आदेश दिये थे. अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी थी. उन्होने कहा था कि रिपोर्ट के अनुसार, आगे की कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारी को पूरे राज्य में इस तरह के मामले के जांच के आदेश दिये थे. सभी जिलों से रिपोर्ट देने को कहा गया.




इसे भी पढ़ें : 18 को राष्ट्रपति चुनाव के लिये वोटिंग, झारखंड से द्रौपदी मुर्मू को दो तिहाई वोट