
Jamshedpur : परसूडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा पूजा पंडाल के पास युवक पर जानलेवा हमला करके रुपये छीन लेने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है. घटना के संबंघ में परसूडीह ग्रामीण बैंक के पास रहने वाले प्रकाश कामत का कहना है कि घटना शुक्रवार की रात 8.15 बजे की है. वे उस समय पंडाल से घूमकर वापस अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही आरोपी राजीव ने उसे रास्ते में घेर लिया और हमला कर दिया. साथ ही जेब से 1000 रुपये भी निकाल लिए. घटना के बाद प्रकाश ने जान मारने की नीयत से मारपीट करने और रुपये छीन लेने का एक मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा घुमने गई महिला से पंडाल में बदमाशों ने छीनी चेन, मारपीट भी की