
Nalanda : जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक के समीप खड़ा स्वर्ण व्यवसायी की बाइक की डिक्की का ताला खोल कर बदमाशों ने नगद समेत 18 लाख के जेवरात उड़ा लिये. पीड़ित व्यवसायी करण वर्मा ने बताया कि गिरियक रोड में उनका किरण ज्वेलर्स नामक जेवरात की दुकान है. बीती रात वे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच एक्सिस बैंक के समीप वे अपनी बाइक खड़ी कर सीसीटीवी कैमरा खरीदने के लिए मार्केट में गये हुए थे. जब वापस लौट कर आये तो डिक्की खुली हुई थी और डिक्की में रखा करीब 1 लाख नगद समेत 17 लाख रुपये के जेवरात गायब थे. जिसमें सोने और चांदी के जेवरात थे. सामान गायब होने के बाद वह माथा पीटने लगे. इसके बाद वे राजगीर थाना जाकर इसकी लिखित शिकायत की. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि व्यवसायी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया.
इसे भी पढ़ें : JHARKHAND: दो साल में तैयार होगा नया प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान भवन, खर्च होंगे 152 करोड़