
Katihar: जिले में एक मैट्रिक फेल मास्टर साहेब 10 सालों तक सभी की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य करते रहे. इसका खुलासा निगरानी की जांच में हुआ है. घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेली टोला का है. शिक्षक की पहचान पप्पू मंडल के रूप में हुई है, जिसने फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल की थी. अब बुधवार को पप्पू मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: त्रिस्तरीय पंचायतों ने खर्च कर दिए 1510 करोड़, तीन माह में खर्च करना होगा 803 करोड़
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि पप्पू मंडल ने साल 2000 में मैट्रिक पास होने का जो अंकपत्र जमा किया है, उसके तहत वह द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और उनको कुल 337 अंक प्राप्त हुआ है. साल 2012 में नियोजन के दौरान यह अंकपत्र जमा है, लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जांच के दौरान निगरानी को जो दस्तावेज उपलब्ध कराया गया है, उसके तहत उन्हें 225 अंक प्राप्त हुआ था और वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गया था.

इसे भी पढ़ें : सपा को झटका: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा व साढ़ू प्रमोद भाजपा में शामिल, दिल्ली में ली सदस्यता

