
Ranchi: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी रही है. लगातार दूसरे दिन रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या हजार से नीचे रही. गुरुवार को राज्य में 695 मरीज मिले और 16 लोगों की मौत हुईं. इससे एक दिन पूर्व बुधवार को राज्य में 977 मरीज मिले थे.
इसे भी पढ़ेंःकोरोना की दूसरी लहर ने झारखंड में 30 डॉक्टरों की सांसें छीनी
अब तक राज्य में कुल 334730 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 316707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुवार को राज्य में सक्रिय केस की संख्या 13097 थी. गुरुवार 1778 लोग स्वस्थ घोषित किये गये.
इसे भी पढ़ेंःलातेहार : सरकारी जमीन के अवैध रूप से नामांतरण के आरोप में हेरहंज की सीओ सुनीता कुमारी निलंबित
इधर, राजधानी रांची में गुरुवार को 89 मरीज मिले और 275 लोग स्वस्थ घोषित किये गये. पांच लोगों की मौत भी हुई.