
Mumbai : अमेरिका की मोबाइल फोन बनानेवाली कंपनी Apple Inc. भारत के बाजार में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. भारत में iPhone बिक्री के लिए अभी तक की सबसे मजबूत तिमाही थी.यह एक संकेत है कि क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया स्थित कंपनी अंततः दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में प्रगति कर रही है. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के आंकड़ों के मुताबिक, चौथी तिमाही में बिक्री बढ़कर 2.3 मिलियन यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की तुलना में 34% अधिक है.
दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक दूसरे नंबर पर


काउंटरपॉइंट के अनुसार, भारत में चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एप्पल ने 34% के इज़ाफे के साथ रिकॉर्ड 23 लाख आईफोन बेचे.


हालांकि, इस मामले में चीन की शाओमी (93 लाख फोन) व दक्षिण कोरिया की सैमसंग (72 लाख फोन) क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे. एप्पल का राजस्व $2.09 अरब व सैमसंग का $2 अरब रहा.
इसे भी पढ़ें:टी-शर्ट और मिठाई व टॉफी वितरण घोटाले की एसीबी जांच पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति