
Giridih: धनवार थाना इलाके के हेमरोडीह गांव में 19 वर्षीय युवक पवन विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना की जानकारी पवन के पिता सहदेव विश्वकर्मा को मंगलवार की सुबह मिली, जब सुबह करीब 11 बजे तक पवन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, इस दौरान परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे. लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर पिता ने पड़ोसियों को बुलाया. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के भीतर पवन विश्वकर्मा का शव फंदे से झूल रहा था. बाद में घटना की जानकारी पड़ोसियों ने धनवार थाना पुलिस को दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार युवक पवन का किसी दूसरे समुदाय की एक युवती के साथ काफी महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों ने आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन पवन के परिजनों ने इस शादी से इंकार कर दिया तो गुस्से में आकर पवन ने सुसाईड कर लिया. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद गांव में यही चर्चा है.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: मुंद्रिका यादव पर हुए फायरिंग मामले का खुलाासा, तीन गिरफ्तार, दो अन्य फरार
