
Bhopal: राफेल डील को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. शुक्रवार को भी अंग्रेजी अखबार द हिन्दू में छपी खबर का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल ने प्रधानमंत्री पर 30 हजार करोड़ की चोरी का आरोप लगाया. इन सबके बीच एमपी के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसा है.

शुक्रवार रात शिवराज सिंह ने एक ट्वीट के जरिए इशारों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा है,’सर्दी, खांसी न मलेरिया हुआ, ये गया यारों इसको रॉफेलेरिआ हुआ!’

सर्दी, खाँसी न मलेरिआ हुआ,
ये गया यारों इसको रॉफेलेरिआ हुआ!— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 8, 2019
शिवराज के इस ट्वीट को राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के उन बयानों से जोड़ा जा रहा है, जो कि उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए दिए हैं. ज्ञात हो कि शिवराज सिंह चौहान से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एक ट्वीट के जरिए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया था. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने की कोशिश में है.
इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव : झारखंड में गठबंधन के चार रोड़े, सीटों की साझा घोषणा करने से डर रहीं पार्टियां